रामपुर, जनवरी 30 -- मौनी अमावस्या पर स्नान और दान के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। बुधवार की सुबह से ही मौनी अमावस्या पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु घर से निकल पड़े। हालात ऐसे थे कि रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। ऐसा ही हाल रोडवेज परिसर पर भी रहा। बुधवार को मौनी अमावस्या का स्नान हुआ। जिसके लिए ब्रजघाट और हरिद्वार जाने वाले लोगों की काफी भीड़ रही। रामपुर से काफी संख्या में श्रद्धालु रामपुर से ब्रजघाट और हरिद्वार गए। इस दौरान ट्रेन में घुसने के लिए सामान रखकर सीट पर कब्जा करने की कोशिश करता दिखा, तो कोई एक- दूसरे का हाथ पकड़कर अंदर खींचते और पीछे से धक्का देते नजर आया। ट्रेन की बोगी में आपातकालीन खिड़की के रास्ते भी लोगों को घुसते देखा गया। वहीं, रोडवेज बस स्टेशन परिसर में जहां परिचालक इंत...