बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- परेशानी : 8 माह से प्रसूताओं के खाते में नहीं पहुंच रही राशि तकनीकी गड़बड़ी बनी बाधक, नहीं मिल पा रहा जननी बाल सुरक्षा योजना का लाभ सदर अस्पताल में हर माह औसतन होता है 450 प्रसव संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्रसूताओं के खाते में भेजी जाती है 14 सौ राशि फोटो : सदर प्रसूता : सदर अस्पताल में जननी बाल सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए कागजात जमा करती प्रसूता। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। जननी बाल सुरक्षा योजना का लाभ उठाने वाली प्रसूताओं को आठ माह से प्रोत्साहान राशि नहीं मिली है। जनवरी माह के बाद से योजना की राशि सीधे लाभुकों के खाते में नहीं जा पा रही है। अस्पताल प्रबंधक मो. इमरान ने बताया कि विभागीय सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी के कारण यह समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि राशि उपलब्ध है, लेकिन तकनीकी दिक्कत दूर होने...