बिहारशरीफ, मई 29 -- परेशानी : 10 दिनों से नहीं बन रहा बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र पंचायत सचिव का यूजर आईडी नहीं बनने से प्रमाण पत्र बनना है बंद प्रमुख ने जल्द सेवा शुरू करवाने का दिया आदेश बिन्द, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड कार्यालय में 10 दिनों से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। परिजनों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देने वाले में मसिया गांव के आयुष कुमार, गाजीपुर की काजल कुमारी, खानपुर की स्नेहा कुमारी, बिशुनपुर के सतेंद्र कुमार, मदनचक की सरस्वती कुमारी, कुशहरा की रिया रानी, बिन्द के पीयूष राज, जमसारी के नीरज कुमार व अन्य के परिजनों ने बताया कि वे प्रमाण पत्र के लिए रोज आ रहे हैं। मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आए इब्राहिमपु...