बिहारशरीफ, नवम्बर 9 -- परेशानी : हुसैना गांव जाने वाली सड़क काफी जर्जर पंचायत मुख्यालय के 10 हजार लोगों को आने जाने में हो रही दिक्कत फोटो : हुसैना रोड : सरमेरा प्रखंड की हुसैना पंचायत जाने वाली जर्जर सड़क। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड की हुसैना पंचायत मुख्यालय को सरमेरा मोकामा पथ एनएच 33 से जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। चार किलोमीटर लंबी इस सड़क में डेढ़ सौ से अधिक गड्ढे हैं। इस कारण पंचायत की 10 हजार आबादी को काफी परेशानी हो रही है। इन गड्ढों के कारण इसमें अक्सर टोटो और बाइक भी पलटते रहते हैं। अब तक दर्जनों लोग इससे चोटिल हो चुके हैं। सड़क जर्जर होने से किसानों के साथ ही आमलोगों को भी परेशानी हो रही है। ग्रामीण आलोक कुमार, चमारी प्रसाद सिंह, मुरारी प्रसाद, अर्जुन महतो, सुभाष पासवान, नीतीश ठाकुर व अन्य ने सांसद व अधिकारियों से इस पथ ...