बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- परेशानी : सड़ांध और जल जमाव से बाजार समिति में कारोबार प्रभावित, नहीं पहुंच रहे खरीदार बारिश से मंडी परिसर बना है तालाब, पैदल चलना भी मुश्किल बीमारी का बढ़ा खतरा, बाइपास गेट खुलवाने की मांग परेशान कारोबारियों ने एसडीओ को आवेदन दे त्वरित कार्रवाई करने की लगायी गुहार फोटो : बाजार समिति : बिहारशरीफ रामचंद्रपुर बाजार समिति में जल जमाव। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। लगातार हो रही बारिश ने बिहारशरीफ बाजार समिति व सब्जी मंडी परिसर की स्थिति बद से बदतर कर दी है। मंडी के चारों ओर पक्की सड़क का निर्माण तो हो गया है, लेकिन जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण बारिश का पानी जमा होने से पूरा इलाका तालाब बना हुआ है। सड़ांध और जल जमाव से बाजार समिति में करोड़ों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। क्योंकि, दुकानों व मंडियों तक 60 फीसद से अध...