बिहारशरीफ, जुलाई 25 -- परेशानी : सड़क पर बह रहा नाला का गंदा पानी, 2 हजार आबादी प्रभावित गंदे पानी से होकर आने जाने को लोग बाध्य ग्रामीणों ने अधिकारियों से लगायी है गुहार, अब तक नहीं हुआ समाधान गोविन्दपुर के लोग गांव में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका से भयभीत फोटो : बिंद पानी : बिंद प्रखंड के गोविन्दपुर गांव के मुख्य सड़क पर बह रहा नाला का गंदा पानी। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड के गोविंदपुर में कई माह से सड़क पर ही नाला का गंदा पानी बह रहा है। इससे वहां की दो हजार आबादी प्रभावित है। लोग गंदे पानी से होकर आने जाने को बाध्य हैं। यहां के ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुहार लगायी है। लेकिन, अब तक इसका समाधान नहीं हुआ है। गोविन्दपुर के लोग गांव में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका से भयभीत हैं। नाला के गंदे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नही रहने स...