बिहारशरीफ, जुलाई 29 -- परेशानी : सभी डाक घरों में 2 को नहीं होगा कामकाज आईटी 2.0 अपडेट किए जाने के कारण रहेगा नो वर्किंग डे नए एप्लिकेशन पार्सल की हो सकेगी सामानों की सही ट्रैकिंग सभी डाकघर ऑनलाइन मोड में करने लगेंगे काम 4 से आईटी 2.0 सेवा होगी शुरू फोटो : पोस्ट ऑफिस : बिहारशरीफ प्रधान डाक घर में मंगलवार को काम काज करवाते ग्राहक। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। प्रधान डाक घर समेत नालंदा मंडल के सभी डाक घरों में दो अगस्त को किसी तरह का काम काज नहीं होगा। आईटी 2.0 एप्लिकेशन के अपडेट किए जाने के कारण उस दिन नो वर्किंग डे रहेगा। इस नए एप्लिकेशन के अपडेट होने से पार्सल, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट समेत अन्य सामानों की उपभोक्ता सही ट्रैकिंग कर सकेंगे। इस एप के अपडेट हो जाने के बाद सभी डाकघर ऑनलाइन मोड में काम करने लगेंगे। देश में चार अगस्त से एक साथ आईटी ...