बिहारशरीफ, अप्रैल 10 -- परेशानी : बिन्द में आगलगी से निपटने के लिए दमकल नहीं आपात स्थिति में घटना स्थल पर दमकल पहुंचने में लगता है एक घंटा से अधिक समय लोगों में आक्रोश, ग्रामीणों ने मांग की दमकल वाहन बिन्द, निज संवाददाता। गर्मी के दिनों में अगलगी की घटनाएं काफी बढ़ जाती है। खेत खलिहानों में आग लगने पर किसानों की सालों की मेहनत स्वाहा हो जाती है। बिन्द में आगलगी से निपटने के लिए एक भी दमकल नहीं है। आपात स्थिति में आग लगने पर घटना स्थल पर दमकल वाहनों को पहुंचने में एक घंटा से अधिक समय लगता है। तब तक किसानों का सब कुछ स्वाहा हो जाता है। इससे लोगों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने डीएम शशांक शुभंकर से बिंद में अविलंब दमकल वाहन उपलब्ध कराने की मांग की है। स्थानीय प्रखंड मे अगलगी से निपटने के लिए दमकल वाहन की व्यवस्था नहीं रहने से हजारों की आबाद...