बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- परेशानी : पावापुरी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवा हुई ठप, हजारों रोगी बैरंग लौटे परिजनों के साथ इलाज के लिए रोगी सुबह से ही पहुंचने लगे थे अस्पताल में इंटर्न डॉक्टरों ने की हड़ताल, ओपीडी सेवा की ठप मरीजों को लौटना पड़ा बैरंग वापस, अस्पताल परिसर में मची रही अफरा-तफरी फोटो : पावापुरी ओपीडी : पावापुरी मेडिकल कॉलेज में बुधवार को प्रशिक्षण भत्ता बढ़ाने को लेकर ओपीडी सेवा ठप करने के बाद अस्पताल गेट के पास धरना पर बैठे इंटर्न डॉक्टर। पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) पावापुरी में बुधवार को ओपीडी सेवा पूरी तरह से ठप रहने से रोगियों व परिजनों को काफी फजीहत हुई। दूरदराज से आए कुछ रोगी इलाज शुरू होने की आस में घंटों परिसर में बैठे रहे। बावजूद, उन्हें बिना इलाज बैरंग वापस लौटना पड़ा। अस्पताल में रोगी...