बिहारशरीफ, मई 25 -- परेशानी : नाला हुआ जाम, गंदा पानी फैला सड़कों पर बाजार आए लोग दिनभर रहे परेशान शहरवासियों में काफी आक्रोश, सफाई करने की मांग फोटो : सरमेरा पानी : सरमेरा बाजार में सड़क पर फैला नाला का गंदा पानी। सरमेरा, निज संवाददाता। नगर पंचायत प्रशासन ने सरमेरा बाजार में पानी निकासी के लिए नाला बनवाया है। लेकिन, उसकी नियमित सफाई व उड़ाही नहीं होने से नाला का गंदा पानी सड़कों पर भर गया है। इससे बाजार करने आए लोगों व शहरवासियों को दिनभर परेशानी हुई। नाला जाम रहने के कारण गंदा पानी का निकास बाहर नहीं हो पा रहा है। इसके लिए अतिक्रमण भी काफी हद तक जिम्मेदार है। इससे शहरवासियों में काफी आक्रोश है। लोगों ने सफाई करवाने की मांग की है। विपीन कुमार यादव, शरत कुमार गौतम व अन्य शहरवासियों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में मोकामा सरमेरा रोड के किनारे ब...