बिहारशरीफ, अक्टूबर 9 -- परेशानी : डॉक्टर के 76 पद स्वीकृत, तैनाती महज 14 की इलाज कराने में रोगियों को हो रही परेशानी, स्वास्थ्य सेवाएं हो रहीं प्रभावित डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रहा पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल फोटो : पावापुरी मेडिकल : भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी। पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान यानि पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (बीमिम्स) इन दिनों डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रहा है। अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट (जेआर) के कुल 76 स्वीकृत पद हैं, लेकिन वर्तमान में केवल 14 जूनियर डॉक्टर ही कार्यरत हैं। इससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। मरोजों को इलाज कराने में परेशानी हो रही है। मरीजों की संख्या प्रतिदिन हजारों में रहती है, लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण इलाज के लिए उन्ह...