गुड़गांव, सितम्बर 5 -- गुरुग्राम। नजफगढ़ नाले में पानी बढ़ने से गुरुग्राम के सेक्टर-107 में स्थित दो सोसाइटियों एम3एम वुड शायर और सिग्नेचर सोलेरा में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। दूसरे दिन शुक्रवार को भी पानी नहीं घटा। इससे करीब ढाई हजार परिवार परेशान हैं। लोगों को ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ रहा है। दोनों सोसाइटियां नजफगढ़ नाले के करीब है। नाले का पानी इसलिए बढ़ रहा है, क्योंकि पीछे से बारिश का पानी और सीवर शोधन संयंत्रों का पानी लगातार आ रहा है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के गांवों को बचाने के लिए नाले का बांध थोड़ा खोल रखा है, जिससे पानी धीरे-धीरे निकल रहा है। सोसाइटियों के अंदर और सड़कों पर दो से ढाई फीट तक पानी भर गया है। इससे लोगों को खाने-पीने का सामान लाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे बड़े वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा...