बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- परेशानी : जाम, गंदगी और अतिक्रमण बनी हरनौत बाजार की पहचान सड़क डिवाइडर बना कूड़ा फेंकने का अड्डा, यात्री व वाहन चालक परेशान दिन भर जाम की समस्या से जूझते हैं शहरवासी दुकानदारों का कारोबार भी हो रहा प्रभावित, लोगों में काफी आक्रोश फोटो : हरनौत बाजार 01 : हरनौत बाजार में डिवाइडर पर रखा कूड़ा कचरा। हरनौत बाजार 02 : हरनौत बाजार में रांची रोड पर बीच में सजीं दुकानें। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जाम, गंदगी और अतिक्रमण... जी हां यही हरनौत बाजार की पहचान है। दिनभर इस बाजार में जाम का आलम रहता है। सड़क डिवाइडर कूड़ा जमा करने का अड्डा बना हुआ है। इससे यात्री व वाहन चालक काफी परेशान हैं। शहरवासी दिन भर जाम की समस्या से जूझते हैं। दुकानदारों का लाखों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। लेकिन, सड़क पर दुकानें सजाने वाले, डिवाइडर के बीच मे...