बिहारशरीफ, मई 20 -- परेशानी : जान जोखिम में डाल पेड़ की टहनी पर लोग पर कर रहे नदी 12 गांवों के लोग सालों से तरस रहे एक पुल के लिए सांसद से लेकर विधायक तक लगा चुके हैं गुहार, मिला सिर्फ कोरा आश्वासन फोटो : एकंगर पुल : एकंगरसराय प्रखंड के बिशुनपुर गांव के पास पेड़ की टहनी पर नदी पार करते ग्रामीण। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के बिशुनपुर गांव के सैकड़ों लोग आज भी पेड़ की टहनी के सहारे नदी पार करते हैं। आसपास के 12 गांवों के लोग सालों से एक पुल के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीण सांसद कौशलेंद्र कुमार से लेकर विधायक राकेश कुमार रौशन तक गुहार लगा चुके हैं। लेकिन, उन्हें सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिला है। एकंगरसराय परवलपुर मुख्य पथ पर पंचमुंहवा से बिशुनपुर जाने बाले मार्ग पर नोनाई नदी में पुल नहीं होने से यहां इन गांवों की चार हजार से अधिक आबादी परेशान है।...