नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। नेशनल पोर्टल से जुड़ने के बाद परिवहन विभाग में कामकाज और सुस्त हो गया है। ऑटो-टैक्सी फिटनेस जांच, परमिट नवीनीकरण और परमिट हस्तांतरण के काम अटक गए हैं। चालकों का कहना है कि अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी इन समस्याओं का हल नहीं हो पा रहा है। चालकों का कहना है कि समय पर फिटनेस और परमिट नवीनीकरण न होने के कारण ऑटो-टैक्सी चालकों के चालान किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऑल दिल्ली ऑटो-टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा का कहना है कि एक अप्रैल से नए पोर्टल पर कामकाज शुरू होने के बाद से हो रही दिक्कतें 20 दिन बीतने के बाद भी खत्म नहीं हुई हैं। ऑनलाइन पोर्टल पर फिटनेस जांच, परमिट के काम कराने पर फीस की रसीद तो कट जाती है, लेकिन प...