बिहारशरीफ, मई 23 -- परेशानी : एक ही डॉक्टर के भरोसे एफएमटी विभाग, कैसे होगा पोस्टमार्टम पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एफएमटी विभाग संकट में मोर्चरी अटेंडेंट नहीं रहने से महीनों से बंद है पोस्टमार्टम 6 पद स्वीकृत, तैनाती महज 1 की फोटो : पावापुरी मेडिकल : पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का पोस्टमार्टम कक्ष। पावापुरी, निज संवाददाता। पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का एफएमटी (फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी) विभाग इस समय गहरे संकट से गुजर रहा है। यहां के पोस्टमार्टम कार्यों की जिम्मेदारी केवल एक ही डॉक्टर पर है। इससे विभाग के उचित संचालन में परेशानी हो रही है। एक ही डॉक्टर के जिम्मे पूरा विभाग है। एफएमटी विभाग का मुख्य कार्य पोस्टमार्टम, विभिन्न आपराधिक मामलों की फॉरेंसिक जांच और विषाक्तता मामलों का परीक्षण करना है। इन सभी कार्यों के लिए वि...