बिहारशरीफ, जून 22 -- परेशानी : एकंगर में नीलगाय के आतंक से दर्जनों हेक्टेयर फसल बर्बाद किसानों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार मूंग, मक्का और सब्जियों को भारी नुकसान फोटो : नीलगाय : खेतों में विचरण करते नीलगाय। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के दर्जनों गांवों में नीलगाय किसानों के खेतों में लगी खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों ने इस समस्या से निजात पाने के लिए जिले के वरीय पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। औंगारी पंचायत के चकदह, नकदोई, मुसहरी, दावा बिगहा, पारिख, औंगारी, बड़राज, दरियाचक, जैतीपुर, मानसिंहपुर, कोरथु, बढ़ाड़ी, मंडाक्ष, पुलपर, बरछी बिगहा, गोनाई बिगहा सहित फल्गु नदी के तलहटी में बसे गांवों के किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। स्थानीय सर्वेश प्रसाद, चकदह के किसान कुमार राज मनोरंजन सिंह, मिथिल...