गाज़ियाबाद, सितम्बर 8 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। बीते एक सप्ताह से ट्रांस हिंडन क्षेत्र में बिजली ट्रिपिंग और कटौती की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चलते सोमवार को भीषण गर्मी के बीच करीब चार से पांच घंटे की कटौती हुई। मोहन कॉलोनी, शालीमार गार्डन, कोयल एंक्लेव, वसुंधरा, इंदिरापुरम, साहिबाबाद, कड़कड़ मॉडल में लगातार बिजली ट्रिपिंग और कटौती के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली नहीं होने से लोगों को उमस में रहना पड़ा। लगातार सुधार कार्य कराएं जाने के बावजूद बिजली की समस्या आएं दिन बढ़ती जा रहीं है। दिन में चार से पांच घंटे की कटौती इन दिनों आम हो चुकी है। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांस हिंडन क्षेत्र नो ट्रिपिंग जोन होने के बावजूद 12 से 15 बार बिजली ट्रिप हो रहीं है। लोगों का आरोप है ...