गुड़गांव, दिसम्बर 24 -- गुरुग्राम। जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में इन दिनों पढ़ाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होती नजर आ रही है। एक ओर महीने के अंत में सेंसस असेसमेंट परीक्षा होनी है, वहीं दूसरी ओर जनवरी में भी परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। ऐसे में करीब 60 फीसदी शिक्षकों की ड्यूटी अलग-अलग बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) कार्यों में लगाए जाने से स्कूलों में पढ़ाई कराना बड़ी चुनौती बन गया है। कई स्कूलों में हालात ऐसे हैं कि एक-दो शिक्षकों के भरोसे ही पूरी कक्षाएं संचालित हो रही हैं, जिससे छात्रों की परीक्षा तैयारी प्रभावित हो रही है। असेसमेंट से पहले शिक्षकों की भारी कमी के चलते प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई की गति धीमी पड़ गई है। जिन स्कूलों में 8 से 10 शिक्षक तैनात हैं, वहां भी अधिकांश शिक्षक ड्यूटी में लगे होने के कारण नियमित कक्षाएं नहीं लग पा रही ह...