बुलंदशहर, जून 25 -- पीडब्ल्यूडी की ओर से जीटी रोड के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से कार्य रुका हुआ है। अब चौड़ीकरण के दौरान बने डिवाइडर के चलते रास्ता कम हो गया है। ऐसे में कम रास्ते में गड्ढे लोगों के लिए हादसे का कारण बन रहे हैं। खुर्जा के अगवाल तिराहे के निकट से कैलाश हॉस्पिटल के निकट स्थित बाईपास तक जीटी रोड के चौड़ीकरण का कार्य कई माह पूर्व शुरू हो गया। इस मार्ग पर कई जगह चौड़ीकरण का कार्य किया जा चुका है। वहीं कई स्थान ऐसे भी हैं। जहां पर चौड़ीकरण नहीं किया गया है। इन स्थानों पर डिवाइडर लगने के चलते मार्ग की चौड़ाई कम रह गई है। साथ ही इन कम चौड़ाई के मार्गों पर गहरे गड्ढे भी हैं। जहां पर ओवरलोडेड वाहनों के पलटने का डर बना रहता है। रात के दौरान कम चौड़े मार्गों और गड्ढों के चलते लोगों के साथ हादसे भी हो जाते हैं।...