बागपत, जुलाई 15 -- कांवड़ यात्रा के चलते रूट डायवर्ट होते ही यात्रियों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए ट्रेनों का सहारा लेना पड़ रहा है। जिसके चलते ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। दिल्ली की ओर से आने वाले भारी वाहनों को मवीकला में ईपीई पर रोका जा रहा है। निवाड़ा चेकपोस्ट पर हरियाणा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को रोका जा रहा है। बड़ौत-छपरौली रोड पर बड़े वाहनों का संचालन बंद करा दिया गया है। वहीं, भड़ल से बड़ौत आने वाले मार्ग पर भी रूट डायवर्ट कर दिया गया है जिसके चलते नौकरीपेशा लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए उन्हें डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। इस दौरान डग्गामार वाहन चालक लोगों की जेब ढीली कर चांदी काट रहे हैं। वहीं, रूट डायवर्ट होते ही दिल्ली-शामली रे...