साहिबगंज, अप्रैल 13 -- साहिबगंज। मौसम बार-बार बदलने से यहां लोग वायरल फीवर, सर्दी, खांसी व उल्टी-दस्त की चपेट में आ रहे हैं। इन दिनों सदर अस्पताल के ओपीडी से लेकर इमरजेंसी तक मरीजों की संख्या बढ़ गई है। रविवार को सदर अस्पताल में इमरजेंसी में 58 मरीज इलाज के लिए पहुंचे । इनमें अधिकतर सर्दी-खांसी, बुखार, पेट दर्द के मरीज थे। डॉक्टर ने बदलते मौसम को लेकर लोगों को खास तौर पर सतर्क रहने की सलाह दी है। डॉक्टर ने बताया कि दिन में गर्मी व रात ठंड लोगों के स्वास्थ के लिए हानिकारक है। ऐसे मौसम में खासकर बच्चों को ठंड से बचाने की जरूरत है। गर्म व ठंड से लोगों के गले में जकड़न हो सकता है। सर्दी-जुकाम होना आम बात है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार रोजाना औसतन 170 मरीज सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज को पहुच रहे हैं। इनमें से आधा मरीज मौसमी बीमारी के होते हंै। ...