बागपत, मई 3 -- मिड-डे-मील प्राधिकरण की 'मिस्ड कॉल बेसिक शिक्षकों के लिए परेशानी का सबब बन चली है। उन्हें स्पष्टीकरण से लेकर वेतन रुकने तक की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों की शिकायत के बाद अधिकारियों ने एमडीएम के निदेशक को दैनिक अनुश्रवण प्रणाली आईवीआरएस में सुधार के लिए लिखा है, जिससे मिड-डे-मील के लाभार्थियों की संख्या रोजाना पोर्टल पर अपलोड हो सके। बेसिक स्कूलों के छात्रों को रोजाना मिड-डे-मील दिया जाता है। मिड-डे-मील खाने वाले बच्चों की संख्या प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड की जाती है। इसी संख्या को छात्रों की उपस्थिति का आधार भी माना जाता है। संख्या जानने के लिए मिड-डे-मील प्राधिकरण लखनऊ से दैनिक अनुश्रवण प्रणाली आईवीआरएस के जरिए प्रधानाध्यापकों के पास फोन आता है। प्रधानाध्यापक उस दिन की छात्र संख्या बताते हैं, जिसको पोर्टल पर...