गया, अगस्त 1 -- जिला कृषि विभाग के तहत आत्मा योजना में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर, एटीएम और बीटीएम को पिछले पांच महीनों से मानदेय नहीं मिला है, जिससे वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। बच्चों की फीस जैसे आवश्यक खर्चों को पूरा करना मुश्किल हो गया है। कर्मियों ने सरकार और प्रशासन से शीघ्र भुगतान की मांग की है। जिले में आत्मा योजना के अंतर्गत अनुबंध पर 32 कम्प्यूटर ऑपरेटर, 72 सहायक तकनीकी प्रबंधक (एटीएम) और 17 प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (बीटीएम) कार्यरत हैं। बताया गया कि मुख्यालय स्तर से आवंटन न मिलने के कारण मानदेय भुगतान लंबित था। इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि लंबित मानदेय भुगतान की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मुख्यालय से आवंटन उपलब्ध हो गया है और पटना से भुगतान की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कह...