साहिबगंज, नवम्बर 19 -- साहिबगंज। शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर बन गई है। एक तो संकीर्ण सड़क ऊपर से हर दिन बढ़ते वाहनों की संख्या से अब शहर की अधिकांश सड़कों पर जाम की समस्या दिखने लगी है। शहर का शायद ही कोई मुख्य मार्ग होगा, जहां रोजाना दिन में कई बार जाम लगता होगा। स्टेशन चौक, ग्रीन होटल मोड़, दाल कुंआ, पूर्वी फाटक, पश्चिमी फाटक, पटेल चौक, सब्जी मंडी, बाटा चौक,टमटम स्टैंड रेल पुल पर जाम लगना आम बात है। उधर, जाम का दूसरा मुख्य कारण शहर में बाइक,चार पहिया वाहनों, ऑटो, टोटो की संख्या में बेहताशा इजाफा होना है। एक अनुमान के मुताबिक वर्तमान में शहर में करीब तीन हजार टोटा है। फोटो: 8, साहिबगंज स्टेशन चौक से पटेल चौक के बीच लगा जाम नप में 667 व डीटीओ कार्यालय में 2044 टोटो निबंधित शहरी क्षेत्र में चलने वाले सभी टोटो और ऑटो को निबंधित होना जरु...