लातेहार, जुलाई 11 -- बेतला, प्रतिनिधि। क्षेत्र के ग्राम कुटमू और अखरा के स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल पढ़ाई करने स्कूल जाने को विवश हैं। मालूम हो कि कुटमू-सरईडीह मार्ग स्थित शिवनाला पुल गत 28 जून को हुई जोरदार बारिश में गिरकर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। इससे उक्त मार्ग पर आवागमन उसी समय से ठप है। पोखरी- सरईडीह के लोगों को कुटमू चौक जाने-आने में 2-3 किमी की दूरी अधिक तय करनी पड़ रही है। पुल के ध्वस्त होने से खासकर स्कूली बच्चे बुरी तरह प्रभावित हैं। क्योंकि पढ़ाई करने क्षेत्र के इकलौते प्लस टू हाई स्कूल सरईडीह जाने के लिए उन्हें अतिरिक्त दूरी पैदल तय करना मुनासिब नहीं है। इसलिए वे स्कूल जाने के लिए ध्वस्त पुल के जंघा भर पानी के तेज बहाव में होकर उक्त नाला पार करने को विवश हैं।ऐसे में उनके साथ कभी भी कोई व्यापक हादसा होने की प्रबल संभ...