फरीदाबाद, अक्टूबर 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-12 लघु सचिवालय के भूतल पर बने जनसुविधा केंद्र पर अव्यवस्था लोगों की समस्या बनी रही है। यहां रोजाना सैकड़ों लोग अपने दस्तावेज अपडेट कराने पहुंचते हैं। राशन कार्ड, आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र जैसी सुविधाओं के लिए करीब दस काउंटर बनाए गए हैं। लेकिन पूछताछ खिड़की न होने की वजह से लोगों को भटकना पड़ रहा है। खासतौर पर महिलाएं और बुजुर्ग सही जानकारी के अभाव में घंटों यहां परेशान रहते हैं। जिनसे न तो सही मार्गदर्शन मिल पा रहा है और न ही शिकायत दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध है। आमदनी गलत दर्ज होने से रुके सरकारी लाभ केंद्र पर आने वाले अधिकांश लोग परिवार पहचान पत्र में दर्ज गलत आमदनी को ठीक करवाने पहुंचे हैं। कई लोगों का कहना है कि उनकी वास्तविक आमदनी एक लाख रुपये से कम है, लेकिन परिवार पहच...