रुडकी, दिसम्बर 20 -- गृहकर के बिलों में पिछले साल का बिल जुड़कर आ रहा है। शनिवार को भी कई भवन स्वामी ऐसे पहुंचे। उनके गृहकर के बिलों में पिछड़ा बिल जमा होकर आया है। हालांकि निगम अधिकारियों ने तत्काल ऐसे बिलों को ठीक करा दिया है। नगर निगम ने संपत्तिकर के बिल जारी किए हैं। कई ऐसे भवन स्वामी है। जिनके संपत्तिकर के बिल में पुराना बिल भी जुड़कर आ गया है। मकतूलपुरी निवासी सरदार हरभजन सिंह, आजाद नगर निवासी सुनील कुमार और रामनगर निवासी उषा जौहर ने बताया कि उन्होंने पिछले साल गृहकर जमा किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...