गया, जुलाई 2 -- स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में डॉक्टर, स्टाफ और संसाधनों की भारी कमी के कारण मरीजों को इलाज कराने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एमबीबीएस डॉक्टरों की कमी के चलते आयुष डॉक्टर ओपीडी का संचालन कर रहे हैं और मरीजों को अंग्रेजी दवाएं भी लिख रहे हैं। बुधवार को एक महिला, जो बाइक से गिरकर घायल हो गई थी, जब इलाज के लिए पीएचसी पहुंची तो डॉ. मनोज शर्मा ने दवा तो लिखी लेकिन एक्सरे की जरूरत से इनकार कर दिया। पूछने पर उन्होंने कहा, मैं आयुष डॉक्टर हूं, एक्सरे लिखने पर वेतन से कटौती हो सकती है। चोट गंभीर नहीं है, ठीक हो जाएगी। इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला। जानकारी हो कि पीएचसी में केवल तीन एमबीबीएस डॉक्टर कार्यरत हैं, जिससे नियमित इलाज व्यवस्था प्रभावित ...