साहिबगंज, अगस्त 7 -- साहिबगंज। साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर में लगातार बढ़ रहा है। इससे जिला के दियारा क्षेत्र और खासकर सदर प्रखंड के दियारा क्षेत्र में बाढ़ का पानी तेजी से प्रवेश करने लगा है। गंगा के तटीय गांव व खेतों में भी तेजी से पानी भरने लगा है। दियारा में लगी फसलें बाढ़ में डूबती जा रही है। शहर के रिहाइसी इलाकों में भी बाढ़ का संकट मंडराने लगा है। दियारा के इलाके में मवेशी पानी में फंसा है। दियारा के लोग परिवार व सामान के साथ सुरक्षित स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार, बुधवार की सुबह यहां पर गंगा का जलस्तर 27.74 मी. यानि खतरे के निशान 27.25 मी. से करीब49 सेंमी ऊपर थी। पूर्वानुमान है की गुरूवार की सुबह तक जलस्तर 27.80 मी. तक हो जायेगा। इधर, बक्सर से लेकर फरक्का तक गंगा का जलस्तर लगभग सभी जगह बढ़ोतरी पर है। फोट...