बागपत, जुलाई 26 -- बैनामा के ऑनलाइन आवेदन में शुक्रवार से ओटीपी सिस्टम लागू होने से अधिवक्ताओं, पक्षकारों आदि को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उमसभरी गर्मी में काफी देर तक वेबसाइट पर जूझते रहे। फिर भी ऑनलाइन बैनामा की स्लॉट नहीं मिल सका। कभी वेबसाइट बंद होने की दिक्कत आई तो कभी आधार, पैन कार्ड, फर्म के नाम और गवाहों के सत्यापन में। इसी के चलते निबंधन कार्यालयों में बैनामे भी कम ही हो सके। कुछ लोगों को वापस भी लौटना पड़ा। प्रदेश सरकार ने बैनामों के फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए अब कड़े कदम उठाए हैं। इसी के मद्देनजर बैनामा की वेबसाइट को निबंधन विभाग द्वारा अपटेड किया गया है। इस अपडेट के चलते अब ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए पक्षकार के मोबाइल पर ओटीपी आएगा। बिना उसके अब ऑनलाइन आवेदन नहीं हो सकेगा, लेकिन इस अपडेट से लोगों को काफी परेशानियां आ रही ह...