साहिबगंज, दिसम्बर 3 -- साहिबगंज। स्कूलों में नामांकन को आवेदन करने का समय नजदीक आते ही नगर परिषद में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। हालांकि नगर परिषद से जन्म प्रमाण बनवा लेना आसान नहीं है। यूंं कहते को तो 15 से 20 दिनों में जन्म प्रमाण पत्र मिल जाने का दावा किया जाता है, लेकिन इसे बनवाने में कभी-कभी दो-दो महीने का वक्त लग जाता है। ऊपर से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाले कई लोगों की शिकायत रहती है कि कभी यह कागज नहीं है तो कभी फलां दस्तावेज लाकर दिजीये कहकर कार्यालय में खूब दौड़ाया जाता है। जानकारी के मुताबिक नप कार्यालय से अमूमन प्रति माह पचास से अधिक जन्म प्रमाण पत्र जारी होता है। शहर स्थित विभिन्न स्कूलों में नामांकन शुरू होने या फिर नामांकन के लिए बच्चों का आवेदन पत्र भरने के दौरान नप में जन्म प्रमाण पत्...