नई दिल्ली, जनवरी 22 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता कर्तव्यपथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए विशेष बेल्ट पहनकर तैनात होंगे। यह बेल्ट अंधेरे में चमकेगी और इसकी लाइट को बढ़ाया एवं घटाया भी जा सकता है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती तड़के होगी जिस समय घना कोहरा रहने की संभावना है। ऐसे में कार्यक्रम स्थल की तरफ आने वाली गाड़ियां दूर से उन्हें देख सकेंगी। फिलहाल लगभग 300 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को यह बेल्ट दी जाएगी। जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस परेड में सैकड़ों ट्रैफिक पुलिसकर्मी नई दिल्ली जिला में तैनात होंगे। इनमें से कुछ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी आयोजन स्थल पर होगी जबकि अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी रूट पर रहेंगे ताकि दर्शकों को गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी न हो। यह पुलिसकर्मी तड़के 4 बजे से सड़कों ...