संतकबीरनगर, अप्रैल 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पुलिस लाइंस में बुधवार को सप्ताहिक परेड कराया गया। सीओ धनघटा प्रियम राज शेखर पांडेय ने परेड का निरीक्षण किया। परेड में दौड़ लगाने के दौरान एक हेड कांस्टेबल की तबीयत बिगड़ गई। जिसे साथी पुलिस कर्मियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां डॉक्टरों ने उपचार करने के बाद आराम करने की हिदायत देकर छुट्टी दे दिया। इस घटना को लेकर विभाग में पूरे दिन चर्चा होती रही। पुलिस कर्मियों ने बताया कि साप्ताहिक परेड में दौड़ लगाते दौरान हेड कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह की तबीयत खराब हो गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वैसे पुलिस कर्मी इसको लेकर तमाम तरह की बाते कर रहे थे। चर्चा के केंद्र बिंदु में आरआई रहे। वैसे सीओ प्रियम राज शेखर पांडेय ने बताया कि दौड़ के दौरान हेड कांस्टेबल ने खुद को असहज महसूस किया और दौ...