प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज। त्रिवेणी वन एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण महाअभियान के तहत बुधवार को परेड ग्राउंड में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण एवं कार्ययोजना बी. प्रभाकर ने पीपल, बरगद और नीम का पौधा रोपकर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर रोटरी की ओर से पौधारोपण कर 10 हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया लिया गया। गंगा टास्क फोर्स के सुबेदार बलराम ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। अतिथियों ने स्काउड गाइड के छात्रों और रोटरी के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक तुलसीदास, डीएफओ अरविंद यादव और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...