देहरादून, अक्टूबर 30 -- देहरादून शहर के मोबिलिटी प्लान को लेकर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय में एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण की बैठक ली। उन्होंने परेड ग्राउंड के साथ ही सचिवालय और चकराता रोड पर अंडरग्राउंड पार्किंग की संभावनाओं को तलाशन के साथ ही कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही इंदिरा मार्केट और आढ़त बाजार प्रोजेक्ट में भी तेजी लाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को मोबिलिटी प्लान के तहत सुधारीकरण के लिए चिन्हित स्थानों में ट्रैफिक सुधार और पार्किंग सुविधा बढ़ाने के लिए जल्द कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले एक माह में इस पर काम शुरू हो जाना चाहिए। साथ ही शहर में जगह-जगह सड़कों पर अतिक्रमण और नो-पार्किंग एरिया में वाहनों के खड़े होने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने इस...