अमरोहा, जनवरी 10 -- अमरोहा। आरटीसी कैंपस में शुक्रवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने साप्ताहिक परेड की सलामी ली व निरीक्षण किया। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार स्क्वाड ड्रिल करवाई, ड्रील की जानकारी भी दी। रिकूट आरक्षियों को पुलिस बल में अनुशासन व प्रशिक्षण के महत्व पर बल देते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। यूपी-112 पीआरवी का भी निरीक्षण किया। एसपी ने पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट एड किट व अन्य उपकरणों की नियमित सफाई और देखरेख के बारे में दिशा-निर्देश दिए। साथ ही पीआरवी वाहनों पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनके उपकरणों के संचालन के बारे में भी पूछताछ की। पुलिसकर्मियों से शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास कराया तथा फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल के निरीक्षण के संबंध में जानकारी दी। वहीं, आरटीसी ...