मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- लालगंज। एनसीसी प्रशिक्षण के नए सत्र के आरम्भ में सोमवार की सुबह बापू उपरौध इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान पर कैडेटों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया। कैडंटों के बीच कमांड की गूंज और सधे कदमों की आवाज़ से माहौल सैन्य स्फूर्ति का अहसास कराया। सुबेदार हरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को पहले दिन बुनियादी परेड की कड़ी ड्रिल से रूबरू कराया। उनकी तेज़ कमांड सावधान, विश्राम, दाएं देख, बाएं देख, सलामी शस्त्र पर बच्चे नपे तुले ढंग से अभ्यास करते रहे। हर कमांड को उन्होंने अर्थ, तरीका और तालमेल के साथ बताया। अभ्यास के दौरान छात्रों की लाइन, चाल और स्वर में एकरूपता दिखी। सुबेदार ने कहा कि एनसीसी केवल परेड का अभ्यास नहीं बल्कि जिम्मेदारी, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का निर्माण करती है। कैडेटों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया। विद्यालय ...