कौशाम्बी, सितम्बर 12 -- पुलिस लाइन में शुक्रवार को एसपी राजेश कुमार ने परेड की सलामी ली। इसके बाद पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। आरआई को साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। टोलीवार परेड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों और प्रशिक्षु आरक्षियों के टर्नआउट को देखा। आरक्षियों को दौड़ एवं टोलीवार ड्रिल कराई गई। इसके बाद एसपी ने क्वार्टर गार्ड पर गार्ड की सलामी ली। पुलिस लाइन स्थित आरटीसी बैरक, प्रशिक्षण कक्ष, विभिन्न शाखाओं, डीसीआर, शस्त्रागार, डायल-112 कार्यालय, परिवहन शाखा, प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। साथ ही आरटीसी व पुलिस लाइन मेस में भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...