अमरोहा, मई 24 -- एसपी अमित कुमार आनंद ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली। स्टोर, पीआरवी, डॉग स्कवायड, परिवहन शाखा, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को स्वच्छता संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। पुलिस लाइन में टोलीवार ड्रिल कराई गई। पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट एड किट समेत अन्य उपकरणों की नियमित सफाई के साथ देखरेख का एसपी ने निर्देश दिया। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर शस्त्र हैंडलिंग का अभ्यास कराया। पुलिस लाइन में एमटी शाखा, शास्त्रागार, क्वार्टर गार्द, भोजनालय, बन्दी वाहन, डॉग स्कवायड, पीआरवी, स्टोर, जिम्नेजियम आदि का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि साप्ताहिक परेड के तहत शुक्रवार को जिले के सभी थानों पर पुलिस कर्मियों की परेड कराई गई। एसपी अमित कुमार आनंद ने शुक्रवा...