श्रावस्ती, नवम्बर 21 -- श्रावस्ती, संवाददाता। रिजर्व पुलिस लाइन भिनगा में शुक्रवार सुबह साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन पहुंचे एसपी राहुल भाटी ने परेड की सलामी ली। साथ ही उन्होंने पुलिस लाइन क निरीक्षण कर संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने परेड की सलामी लेने के बाद परेड में शामिल सभी रिक्रूट आरक्षियों, अधिकारी व कर्मचारियों की सामूहिक दौड़ लगवाई। साथ ही अनुशासन, एकरूपता और कार्यक्षमता को बढ़ावा देने के लिए टोलीवार ड्रिल का अभ्यास कराया। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन परिसर के साथ ही पुलिस लाइन के विभिन्न इकाइयों और प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किय। इसके साथ ही उन्होंने डायल 112, वाहन बेड़े व...