मऊ, अगस्त 1 -- मऊ, संवाददाता। पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक इलामारन ने परेड की सलामी लेते हुए परेड का निरीक्षण किया। एसपी ने पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हुए दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार करने के लिए निर्देश जारी करते हुए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने ड्रोन कैमरा, चार पहिया, दो पहिया, पीआरवी वाहनों की साफ-सफाई, हूटर, लाइट, एमडीटी, मेडिकल किट, फायर एक्सटिंग्विशर, एंटी राइट इक्विपमेंट आदि की गहनता के साथ जांच-पड़ताल किया। एसपी ने पीआरवी कर्मियों को गंभीर और महिला संबंधित घटनाओं की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर प्राथमिक कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किया। साथ ही साथ घटनास्थल को सुरक्षित करने के लिए क्राइम सीन किट का सही तरीके से प्रयोग करने, रिस्पॉन्स टाइम, ...