हाथरस, अक्टूबर 11 -- हाथरस। दून पब्लिक स्कूल, हाथरस में प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल के दिशा निर्देशन में 9 यूपी बटालियन, एनसीसी हाथरस के तत्वावधान में 10 दिवसीय आयोजित कैंप का समापन हुआ। प्रशिक्षण शिविर 29 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 400 कैडेट्स को सैन्य अनुशासन, नेतृत्व, देशभक्ति और शारीरिक दक्षता से जुड़े विशेष प्रशिक्षण दिए गए। कैंप के समापन कार्यक्रम में कर्नल सचिन वशिष्ठ (कमांडिंग ऑफिसर), कर्नल पवन कुमार (एडीएम ऑफिसर), सूबेदार मेजर मानवेंद्र सिंह, सूबेदार डी एन पांडे (ट्रेनिंग जेसीओ), समस्त पीआई स्टाफ तथा दून पब्लिक स्कूल, हाथरस की ओर से केयरटेकर ऑफिसर स्वस्ति सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि एनसीसी कैंप युवा में अनुशासन साहस और नेतृत्व का विकास करते हैं तथा उन्...