देहरादून, अप्रैल 21 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। रात में परेड ग्राउंड के पास राह चलते मनचले ने दो महिलाओं से छेड़छाड़ की। आरोपी के खिलाफ डालनवाला कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर डालनवाला मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि मूलरूप से उत्तरकाशी जिला निवासी महिला और चकराता क्षेत्र की युवती ने तहरीर दी। चकराता क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि शनिवार रात करीब पौने नौ बजे वह परेड ग्रांउड के पास से डीएल रोड की तरफ जा रही थी। तभी परेड ग्राउंड के पास एक मनचला युवक आया। उसने युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी। आरोपी राह चलते महिला को गिराकर अभद्रता करने लगा। महिला चिल्लाई और आसपास के लोग आने लगे तो युवक फरार हो गया। उसकी तलाश शुरू की गई। इस दौरान रोजगार तिराहे के पास एक अन्य महिला से इस तरह की हरकत कर फरार होने का पता लगा। पुलिस के मुताबिक आरोप...