रामगढ़, मई 7 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की परेज इस्ट प्रोजेक्ट के सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर एक मारुति कार से 200 लीटर डीजल बरामद किया है। इस संबंध में प्रोजेक्ट के सुरक्षा प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि बीती रात आधे दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड को बंधक बना कर वर्कशॉप के डीजल टंकी से सात सौ लीटर डीजल लूट ली थी। जिसके बाद हमलोग डीजल चोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। मंगलवार को परेज से केदला की ओर ग्रे रंग का एक मारुति ऑल्टो कार (जेएच 01 एएस 0870) में चोरी कार डीजल जा रहा है। सूचना मिलते ही कार का पीछा कर रुकवाने पर कार चालक उसे तेज भगाने लगा। मौका देखकर चालक ने कार को दुरुकसमार की ओर मोड़ लिया और गाड़ी छोड़कर जंगल में भागने लगा। मैं और सहायक सुरक्षा प्रभारी सुरेंद्र ...