रामगढ़, जुलाई 19 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के सुरक्षा प्रभारी अजय कुमार दास ने जिला पार्षद मांडू भाग एक के जन प्रतिनिधि के अलावे पंचायत बसंतपुर और पंचायत बारुघुटु उतरी के पंचायत प्रतिनिधियों को पत्र दिया है। जिसमें कहा है कि पिछले दिनों सीसीएल की करमा परियोजना के समीप अवैध खनन के दौरान चाल धसने से कुछ लोगों की मृत्यु और हताहत होने की सूचना है। परेज उत्खनन परियोजना का क्षेत्र भी काफी बड़ा और पुराना है। खदान क्षेत्र में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर अंकुश लगाने के लिए आप सभी से अनुरोध है। परेज परियोजना का लीज होल्ड एरिया आपके पंचायत क्षेत्र में पड़ता है। खदान में भारी वाहनों की आवा जाही के चलते अनाधिकृत रुप से घुसने वाले व्यक्तियों के जान माल की क्षति एवं परियोजना के सुरक्षा तथा उत्पादन में बाधा उत्पन...