रामगढ़, अगस्त 8 -- केदला, निज प्रतिनिधि। इनमोसा क्षेत्रीय कार्य समिति की एक बैठक परेज शाखा में हुई। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय सह सचिव जेपी झा और संचालन क्षेत्रीय सचिव जेपी राणा ने किया। बैठक में संगठन की हजारीबाग क्षेत्र में होने वाली केंद्रीय कार्य समिति की मेजबानी को लेकर चर्चा हुई। वहीं 19 जून को सीसीएल की परेज ईस्ट ओपेनकास्ट प्रोजेक्ट में ओवरमैन पद पर कार्यरत जुगल महतो की मौत पर चर्चा करते हुए संगठन के लोगों ने कहा कि इस घटना के बावत एक दैनिक अखबार ने लिखा था कि जुगल महतो कार्य स्थल पर हेलमेट नहीं पहने हुए थे जिसकी वजह से उन्हें सर में चोट लगी और उनकी मौत हो गई। यह खबर परियोजना से लेकर सीआईएल तक आग की तरह फैल गई कि माइनिंग सुपरवाईजर बिना हेल्मेट पहने काम करते हैं। यह गलत संदेश फैलने से हजारीबाग क्षेत्र के माइनिंग सुपरवाइजर में अक्रोश ...