रामगढ़, जुलाई 18 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना वर्कशॉप से बीती रात चोरों ने 70 फीट केबल काट कर चलते बने। चोरी की लिखित सूचना परियोजना के सुरक्षा प्रभारी अजय कुमार दास ने वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस को दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि बुधवार की रात्री द्वितीय पाली में वर्कशॉप में अरविंद कुमार मेहता सैन्य संख्या 11711 पिता बासो महतो, ग्राम सोकि, थाना मयूरहंड, जिला चतरा निवासी ड्यूटी पर था। इनके ड्यूटी के दौरान चोरों ने वर्कशॉप के समरसेबल पंप का केबल काट कर ले गए। जिसकी किमत लगभग 15 हजार रुपए होगी। सुरक्षा प्रभारी ने पुलिस को दिए आवेदन में अरविंद पर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...