रामगढ़, जून 20 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना में गुरुवार की देर शाम खदान में हाईवाल गिरने से एक सीसीएलकर्मी की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि परेज परियोजना में सीनियर ओवरमैन पद पर कार्यरत युगल कुमार महतो द्वितीय पाली ड्यूटी खदान में कर रहे थे। खदान में दोपहर में ब्लास्टिंग किया गया था। जिसके कारण हाइवाल कमजोर पड़ गया था। वहीं दूसरी ओर लगातार बारिश के कारण उपर से हाई वाल गिर गया। जिसके चपेट में आकर युगल महतो बूरी तरह से जख्मी हो गए। घायल अवस्था में उन्हें प्रेमनगर चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें नई सराय अस्पताल रेफर कर दिया गया। नई सराय अस्पताल में जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युगल महतो यूकोवयु के परेज शाखा...