रामगढ़, सितम्बर 11 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के परेज ईस्ट प्रोजेक्ट प्रबंधन ने गुरुवार को कार्य के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में तीन कर्मियों को सस्पेंड किया है। बताते चलें कि पिछले दिनों परियोजना में काम के दौरान एक सीसीएलकर्मी युगल महतो गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे, जिनकी बाद में मौत हो गई। इस घटना के वक्त कार्य स्थल पर राजेश्वर सिंह शॉवेल ऑपरेटर, प्रभु महतो केबल मैन और विकास कुमार महतो माइनिंग सरदार की ड्यूटी थी। नियमानुसार कार्य के दौरान शॉवेल का स्वींग एरिया में किसी के आने पर मशीन को रोक दिया जाता है। व्यक्ति विशेष को कार्य स्थल से हटने के बाद ही मशीन को चालू किया जाता है। लेकिन शॉवेल ऑपरेटर राजेश्वर सिंह ने इस नियम को फॉलो नहीं किया, इसलिए इन्हें सस्पेंड किया गया है। वहीं केबल मैन प्रभु महतो घायल युगल...